RPSU News –
बाहरी दिल्ली। आजादपुर मंडी के पास शास्त्री मार्केट में पटरी बाजार पर लगने वाली जूते-चप्पल, बैग की अस्थाई दुकानों में आग लग गई। आग में वेंडर्स का सामना जलकर राख हो गया। आग बुधवार रात करीब पौने एक बजे लगी।
दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया कि छह फायर टेंडर की मदद से करीब 25 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। दर्जन भर खोखे जलकर नष्ट हो गए। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
RPSU News आजादपुर मंडी के पास पटरी बाजार में लगी भीषण आग, वेंडर्स का समान हुआ राख
RPSU News – देश की राजधानी दिल्ली में आजादपुर मंडी के नजदीक शास्त्री मार्केट में पटरी बाजार पर लगने वाली अस्थाई दुकानों में भीषण आग लग गई।
RPSU NEWS – फायर कर्मियों ने कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया। जिसमें अभी तक कोई जान की हानि नहीं बताई जा रही है पर सामान का काफी नुकसान हुआ |
पटरी व्यवसाइयों के लिए बाजारों में कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाती जिसका नतीजा पटरी व्यवसाइयों को अपनी जान से देना पड़ता, सरकारी कर्मचारी, नेता वादे करते है टेंडर पास कराते है पर फिर भी सुविधाये पटरी दुकानदारों तक नहीं पहुँच पाती |
आज एक आग लगी है कल दूसरी लगेगी ऐसे ही पटरी वेबसाइटों का व्यवसाय खत्म होता रहेगा सरकारी बड़े-बड़े वादे करती हैं पर फायदे केवल अमीरों को बहुत आती है सुविधा केवल अमीरों के लिए गरीब के लिए कोई सुविधा नहीं आज तो फायर विकेट के कर्मी समय से पहुंचे आप पर काबू पाया गया परंतु भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है ना ही सरकारी अफसर नेता पटरी दुकानदारों की समस्याओं पर ध्यान देते हैं ना ही कोई विचार करते हैं उनके लिए या कीड़े के बराबर है जिनकी कोई अहमियत उनकी नजरों में नहीं न जाने क्यों यहां बात नहीं समझी जाती की पटरी व्यवसाय से देश की आर्थिक व्यवस्था भी चलती है पटरी दुकानदार देश का एक अहम अंग है बड़े-बड़े वादे होते हैं पटरी दुकानदारों को व्यवस्थित कर जाएगा वेंडिंग जॉन्स बनाए जाएंगे परंतु फटी दुकानदार को सिर्फ निराशा हाथ लगती है वेंडिंग दोनों में किराए से दुकान उठाती है माफिया सिंडिकेट का राज है नेताओं का दबदबा है नेताओं के गुंडे वेंडिंग जोनों में कब्जा कराए हुए हैं |
RPSU NEWS – अन्य खबरे –
दिल्ली
अरविंद केजरीवाल क्यों नहीं दे रहे इस्तीफा? अब सामने आई बड़ी वजह!
29 मार्च 2024
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ईडी के खिलाफ अपना केस खुद लड़ा. जी हां अदालत में खड़े होकर, अरविंद केजरीवाल ने अपनी पक्ष में खुद अपनी दलीलें पेश कीं. जैसे कि केजरीवाल की कोर्ट में पेशी से 24 घंटे पहले दावा किया गया था कि केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाले पर कोर्ट में बड़ा खुलासा करेंगे.
5 साल की मासूम से रेप के बाद हत्या, दिल्ली पुलिस ने आरोपी को पश्चिम बंगाल से पकड़ा
29 मार्च 2024
दिल्ली के बवाना इलाके में पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पूर्वा एक्सप्रेस से पश्चिम बंगाल भाग गया था. सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस की एक टीम पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुई और उसे आसनसोल से गिरफ्तार कर दिल्ली ले आई.
ED को कौन सा पासवर्ड नहीं बता रहे केजरीवाल? प्रवर्तन निदेशालय ने किया खुलासा
29 मार्च 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद ईडी की रिमांड कॉपी में क्या खुलासा हुआ, इसे हम आपके सामने ला रहे हैं. केजरीवाल की गिरफ्तारी के पीछे क्या बड़ी साजिश है? ईडी की रिमांड कॉपी में क्या बताया गया है? क्या वास्तव में केजरीवाल शराब घोटाले के मास्टरमाइंड हैं? या ये सब राजनीतिक साजिश है? देखें वीडियो.
केजरीवाल ने ED के खिलाफ कोर्ट में खुद लड़ा अपना केस, किया बड़ा खुलासा
29 मार्च 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी के खिलाफ अपना केस खुद लड़ा. उन्होंने कोर्ट में शराब घोटाले पर बड़ा खुलासा किया. यह खुलासा केजरीवाल की कोर्ट में पेशी से 24 घंटे पहले किया गया था. आम आदमी पार्टी का दावा है कि केजरीवाल ने ईडी के केस की धज्जियां उड़ा दी हैं. देखें वीडियो.
कोर्ट में CM केजरीवाल ने सेल्फ डिफेंस में क्या तर्क रखे?
29 मार्च 2024
दिल्ली के शराब नीति घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की राउज एवेन्यू कोर्ट में गुरुवार को पेशी हुई… दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने केजरीवाल की पांच दिनों की ईडी रिमांड मंजूर कर दी… सुनवाई के दौरान केजरीवाल ने अदालत में अपनी बातें रखीं और ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाए… कोर्ट में अरविंद केजरीवाल ने खुद भी अपनी दलीलें रखीं… केजरीवाल ने इस दौरान मामले में आरोपी शरत रेड्डी की कंपनी द्वारा इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए बीजेपी की फंडिंग का मुद्दा उठाते हुए कहा… ‘शरत रेड्डी ने इलेक्टोरल बॉन्ड से 55 करोड़ रुपये का चंदा दिया, शरत रेड्डी को 55 करोड़ रुपये का चंदा देने के बाद जमानत मिली थी, बॉन्ड की कॉपी हमारे पास है’…
बीजेपी ने जिसे बताया माफिया, उससे ही लिए पैसे: AAP प्रवक्ता
29 मार्च 2024
आम आदमी पार्टी अब ईडी पर भाजपा द्वारा अरविंद केजरीवाल के खिलाफ साजिश करने का आरोप लगा रही है.
केजरीवाल के खिलाफ ED का केस कितना मजबूत? देखिए ‘हल्ला बोल’, अंजना ओम कश्यप के साथ
29 मार्च 2024
आखिर क्यों केजरीवाल कोर्ट में अपनी ही वकालत करने लगे और कोर्ट ने केजरीवाल को 4 दिनों की ईडी रिमांड पर क्यों भेजा? अंजना ओम कश्यप के साथ हल्ला बोल में देखें बड़ी बहस.
शराब घोटाले में पहली बार पंजाब एंगल… केजरीवाल की रिमांड के लिए ED ने दी ये दलीलें
29 मार्च 2024
कोर्ट ने गुरुवार को दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सीएम केजरीवाल की 5 दिन की ईडी रिमांड मंजूर कर दी. ईडी ने कोर्ट से 7 दिनों की रिमांड की मांग की थी. इस दौरान दो पक्षों ने मजबूती से अपनी-अपनी दलीलें रखीं. एक तरफ केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी पर सवाल उठाए तो वहीं ईडी ने कोर्ट से कहा कि अभी केजरीवाल से पूछताछ बाकी है.