RPSU NEWS

पुलिस ने PHD पकोड़े वाली #DrRituSingh का स्टाल हटाया |

वेंडर चाहे किसान हो या पढ़ा लिखा युवा, महिला हो या पुरुष नहीं कर सकता रोजगार, देश के प्रधानमंत्री द्वारा एक तरफ कहा जाता आत्मनिर्भर बने और जब, युवा आत्मनिर्भर बनने चला तो हटवा दिया गया ठीया |

 #DrRituSingh “प्रदर्शन करने नहीं दे रहे, नौकरी दे नहीं रहे, मेरी डिग्री फर्जी नहीं है, पकोड़े तलने के अलावा मेरे पास कोई विकल्प नहीं |

#DrRituSingh जो कि जातिवाद के खिलाफ चल रहे धरने में शामिल थी, सब रास्ते बंद होने के बाद उन्होंने खोला पकोड़े बेचने का ठीया, एक जगह कार्य नहीं करने देते तो घूम घूम कर बेच रही #DrRituSingh दिल्ली विश्वविधालय के सामने पकोड़े |

प्रधानमंत्री का जुमला “पकोड़े बेचो रोजगार कारों” देश का दुर्भाग्य संसद में एक्ट पास होने के बाद भी एक्ट का मान नहीं | पथ विक्रेता अधिनियमन 2014 का कोई सम्मान नहीं, असली वेंडर वेंडिंग ज़ोन में ही नहीं, माफियाओं, सिंडीकेट, नेताओं के चाहने वालों का कब्जा वेंडिंग ज़ोन में |

पहले बोला पकोड़े बनाना रोजगार है, अब रोजगार भी नहीं करने दे रहे।

इस वीडियो को देखिए और यह सोचिए कि देश के पढ़े-लिखे युवाओं का सरकार ने क्या हाल कर दिया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *