RPSU NEWS

रेहड़ी पटरी संचालक परिवार मजदूर है या व्यापारी मोदी की कैबिनेट जवाब दे – RPSU NEWS

सच लिखने की जिद बिकाऊ नहीं हूं जो सच ना बोलूं कोई भी राजनीतिक पार्टी हो

कम से कम हमारे परिवार का आप लोग नाम लेने से डरते हैं जो हिंदुस्तान में सबसे बड़ा परिवार है उसे परिवार का नाम है रेहड़ी पटरी संचालक परिवार RPSU NEWS

कम से कम उसका सम्मान करना सीखे हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमित शाह राजनाथ जेपी नड्डा और उनकी पूरी कैबिनेट ठीक है आप हमारा नाम ना लें घोषणा पत्र में हमें कुछ ना दें हमें मंजूर है कोई भी राजनीतिक पार्टी हमारा नाम लेने से डरती है और वोट 22 परसेंट उसी का चाहिए रेहड़ी पटरी संचालक परिवार का समाज में हमारी भी इज्जत है यूं ही हमें बदनाम ना करें हमारे परिवार को बदनाम ना करें हम कल भी व्यापारी थे आज भी व्यापारी हैं इकोनॉमी में सबसे ज्यादा भागीदारी हमारी है और आप हमें मजदूर बता रहे हैं शर्म आनी चाहिए प्रधानमंत्री जी आपको क्योंकि आप एक ऐसे अहंकारी प्रधानमंत्री हैं जो दिन को रात कर दें और रात को दिन कर दें कलयुग में रामराज ले आए सतयुग में कलयुग ले आए -RPSU NEWS

यह पहले प्रधानमंत्री हमारे ऐसे हैं जो व्यापारी को मजदूर बताते हैं अब मजदूर को व्यापारी बताते हैं हम आपसे भीख नहीं मांगते हैं हमें संविधान ने दिया है पथ विक्रेता अधिनियम 2014 और मैं व्यापारी हूं कोई मजदूर नहीं हूं आप अपने दिमाग पर जोर डालिए मोदी जी अमित शाह जी राजनाथ सिंह जेपी नड्डा आपकी पूरी कैबिनेट हरदीप पुरी जी जो नगर विकास मंत्री भारत सरकार में है और प्रधानमंत्री जी को तो सोचना चाहिए वह कहते हैं कि पूरा भारत हमारा परिवार तो क्या रेडी पटरी परिवार उसका नहीं है अरे उसके लिए अपने घोषणा पत्र में कुछ नहीं दिया लेकिन कब से कम हमारे परिवार की इज्जत तो करो हमें मजदूर तो ना बनाओ हम व्यापारी हैं हम पैसे लेकर बाजार जाते हैं सामान लाते हैं कोई कपडा बेचता है कोई प्लास्टिक का सामान बेजता है कोई फल आता है कोई सब्जी लाता है कोई खाना बनाकर भेजता है तो यह सामान सब पैसे से आता है और जब पैसे से आता है हम पैसा देकर सामान लाते हैं फिर उसको हम मार्केट में भेजते हैं तो हम व्यापारी हैं हम मजदूर नहीं है हमें गाली मत दो मोदी जी आप हमें कुछ मत दो हम आपसे कुछ नहीं मांग रहे हैं जब हमारा वक्त आएगा तब आप हमारे पास आओगे अभी हमारा वक्त नहीं है लेकिन हमें यूं बदनाम ना करो कि हम मजदूर हैं हम टैक्स देकर सामान लाते हैं हम जीएसटी देकर सामान लाते हैं और फिर वही सामान हम भेजते हैं फुटपाथों पर उसे मुनाफा कमाते हैं अपना परिवार चलते हैं तो हम व्यापारी हुए ना आपकी तरह राजनेता नहीं हूं की हराम की खाऊं जनता का पैसा बर्बाद करूं विदेश में घूमो जनता के पैसे से बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूमो या आप कर सकते हैं लेकिन हम मजदूर नहीं व्यापारी हैं मोदी जी इतना ध्यान रखना आपको मैं फिर नसीहत दे रहा हूं आप कितना पढ़े लिखे हैं कि आप यह नहीं जानते हैं जो पैसे का आदान-प्रदान करता है वह व्यापारी होता है मजदूर नहीं होता है आप हमें गाली दे रहे हैं वह हमारा समाज बर्दाश्त नहीं करेगा यही बात मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से कहना चाहता हूं कि आप कितना पढ़े लिखे हैं जो व्यापारी को मजदूर बता रहे हैं और जो जनता का नौकर है वह मालिक बना हुआ है यही मोदी सरकार है आप लोगों को शर्म नहीं आती है आप अपना घोषणा पत्राचा देखी आपने उसमें क्या कहा हमारे परिवार को गाली दी है उसको मजदूर बताया है हमारा परिवार इतना कमजोर भी नहीं है मोदी जी इतना ध्यान रखना अभी समय तुम्हारा है और समय बहुत बड़ा बलवान होता है एक वक्त हमारा भी आएगा ठीक है हम एकत्रित नहीं है लेकिन जिस दिन हम 31 हो गए तो आपका सिंहासन डोलेगा इतना ध्यान रखना इसलिए आप अपने लब्ज वापस ले यही हमारी आपसे प्रार्थना है विनती है मजदूर को मजदूर रहने दो व्यापारी को व्यापारी रहने दो राजनीतिक मत करो हमारे परिवार से हमारा परिवार ठीक नहीं मांगता है किसी के आगे हाथ नहीं फैलता है कि हमारा टाइम पूरा हो गया है 8 घंटे का हमें पैसे दो हम घर जाएं मैं 12 घंटे नहीं 16 घंटे अपना कारोबार करता हूं और मैं व्यापारी हूं अरे आपको तनिक भी लज्जा नहीं आई कि आपने हमें मजदूर बना दिया हम आपके ₹10000 के लोन के मोहताज नहीं है जो आप रेहड़ी बांट रहे हो अपना लोन अपने पास रखो हम खुद रेडी पट्टी व्यापारी तीन मजदूर रखते हैं अपने पास जो खाना बेचते हैं जो सब्जी बेचते हैं जो फल बेचते हैं उनको मैं तनक देता हूं 15000 रुपए महीने एक व्यक्ति को तो तीन को 45000 रुपए महीना देता हूं और आप हमें मजदूर बता रहे हैं कुछ तो शर्म करो की सट्टा की हनक में आपको यह भी नहीं मालूम है कि आप किसे कहते हैं मैन किसे कहते हैं बहन किसकहते हैं सिर्फ आपको कुर्सी प्यारी है आप कुछ भी कहेंगे देश के प्रधानमंत्री हैं आप कुछ भी कह सकते हैं आपके लिए साथ खून माफ है तो अपने लव वापस ले प्रधानमंत्री मोदी जी मेरा आपसे अनुरोध है वरना रेहड़ी पट्टी दुकानदार आपका बहिष्कार करेगा यह आप बात दिमाग में बैठा ले हम कोई नेता बनने नहीं आए हैं हम फुटपाथ पर अपना कारोबार करते हैं अपने बच्चे पलते हैं आप हमें मजदूरी की श्रेणी में लाना चाहते हैं

तो मोदी जी ₹10000 का लोन आप व्यापारी को दे रहे हैं मजदूर को अगर आप मजदूर को दे रहे हैं तो कंपनियों में काम करने वाले दुकानों पर काम करने वाले मजदूर चौराहा पर काम करने वाले मजदूर उनको भी ₹10000 का लोन दें मैं आने को तैयार हूं मजदूर की श्रेणी में क्या आप मजदूरों को ₹10000 का बिना गारंटर का लोन देंगे उन भाइयों माता को देंगे तो नौकरी करते हैं जो मजदूरी करते एट 11 का काम करते हैं उन सफाई कर्मचारियों को देंगे ₹10000 का लोन मेरा जवाब प्रधानमंत्री से प्रधानमंत्री जवाब दे इस बात का प्रधानमंत्री भारत सरकार की पूरी कैबिनेट से हमारा सवाल है क्या सफाई कर्मचारी को ₹10000 का लोन देंगे जवाब मोदी जी ने राजनाथ दे जेपी नड्डा दे अमित शाह ने उनकी पूरी कैबिनेट दे RPSU NEWS

सत्ता में दिल्ली में बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमित शाह राजनाथ सिंह जेपी नड्डा और उनकी पूरी कैबिनेट को अहंकार है जैसे रावण को अहंकार था कंस को था हरण का सबको था ऐसा अहंकार है वह जो कह देंगे वही होगा सही हमारी बात का जवाब देना

मेरा नाम श्याम किशोर गुप्ता है मैं रेडी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन का प्रदेश अध्यक्ष हूं

और मेरा एड्रेस है सेक्टर 49 बरौला श्यामलाल कॉलोनी नियर दुर्गा पब्लिक स्कूल RPSU NEWS

मैं अपने परिवार को मजदूर की श्रेणी में नहीं आने दूंगा क्योंकि हम व्यापारी हैं हम पैसा लेकर जाते हैं सामान लाते हैं तब उसको मार्केट में भेजता हूं तब मुनाफा कमाता हूं तो मैं व्यापारी हूं मोदी जी आप मजदूर हो सकते हैं आप तनख्वाह लेते हैं मैं मजदूर नहीं उत्तर प्रदेश में योगी आदित्य नारायण और उनकी पूरी कैबिनेट को हमारा चलेंगे है

मोदी जी आप मजदूर हो सकते हैं क्योंकि आप तनख्वाह लेते हैं
हम रेडी पटरी संचालक परिवार मजदूर नहीं व्यापारी है इतना ध्यान रखना | RPSU NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *