Jaunpur । स्ट्रीट वेंडर्स को उनकी दुकान लगाने को उचित स्थान देने के लिए नगर पालिका ने दो साल पहलेा छह वेंडिंग जोन बनाए हैं। इन वेंडिंग जोन में कुल 200 दुकानें लग सकती हैं। इसके बावजूद दुकानदार सड़क किनारे पटरियों पर दुकान लगा रहे हैं। इससे जाम भी लग रहा है। इसके अलावा ये सड़क पर अतिक्रमण के कारण भी बने हुए हैं।
नगर पालिका की ओर से ओलंदगंज, जेसीज, कोतवाली, दीवानी के पास, पॉलिटेक्निक कृषि भवन के पास और बदलापुर पड़ाव पर कुल छह वेंडिंग जोन बनाए गए हैं। यह जगह ठेले और रेहड़ी वालों को उनकी दुकान लगाने के लिए आवंटित की गई है। इसके बावजूद भी ये दुकानदार सड़क की पटरी छोड़ने को तैयार नहीं हैं। सड़क किनारे दुकान लगने के कारण जाम की समस्या भी बनी हुई है। इसे लेकर जिला प्रशासन आए दिन अभियान भी चलाता है लेकिन उसका कोई खास असर देखने को नहीं मिलता।
जिले में पंजीकृत हैं 11621 ठेला पटरी व्यवसायी जिले में 2020 से लेकर अब तक प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 11621 ठेला पटरी व्यापारियों को पंजीकृत किया गया है। डूडा की ओर से पंजीकृत इन स्ट्रीट वेंडरों को सड़क किनारे दुकान चलाने के लिए स्थान के साथ ही लघु ऋण के तौर पर आर्थिक सहायता भी दी जाती है।
छह महीने में पांच बार अभियान फिर भी हालात जस के तस जिला प्रशासन और नगर पालिका की ओर से बीते छह महीने में पांच बार अभियान चलाकर पटरी खाली कराई गई। फिर भी हालात जस के तस हैं। हर बार प्रशासन दिन में सड़क खाली कराता है और शाम तक दुकानें फिर से यथास्थान लग जाती हैं।
शहर में छह जगहों पर वेंडिंग जोन बनाए गए हैं। दुकानदारों अपने मौजूद स्थान को छोड़ना नहीं चाह रहे । इस कारण इन्हें वेंडिंग जोन में शिफ्ट करने में समस्या हो रही है। इस समस्या का जल्द समाधान कराया जाएगा। – पवन कुमार अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका जौनपुर