RPSU NEWS

Kanpur news: रोड के चारों और लगे अवैध वेंडर्स जिनपर कोई कार्यवाई नहीं और असली वेंडर पर कार्यवाही यही सरकार की नीति है |

KANPUR ROAD : परियोजना लखनऊ विकास प्राधिकरण की और ये अब है नगर निगम जोन आठ के हवाले जिन्होंने सड़कों फुटपाथों नाले नालियों को अवैध वेडिंग जोन में बदल डाला है और इसका कारण है इससे होने वाली काली बेशुमार कमाई ।

इस समस्या पर कोई भी जन प्रतिनिधि चाहे वो क्षेत्रीय माननीय मंत्री कौशल किशोर हों , स्थानीय विधायक डॉक्टर राजेश्वर सिंह हों अथवा स्थानीय पार्षद कमलेश सिंह हों वो तीनों भी इस विषय में कुछ भी नहीं कहते ना ही बोलते हैं ।

यहां ये तो मैं दावे से कह सकता हूं कि स्थानीय पार्षद को , माननीय मंत्री जी के कुछ खास लोगों को और कुछ माननीय विधायक जी से जुड़े लोगों को मिल रहा उनका हिस्सा भी इस अवैध वेंडरों की अराजकता का बड़ा कारण हैं ।

नगर निगम के अधिकारियों कर्मचारियों को यहां से मोटी घूस मिलती है और कमोवेश यही हाल स्थानीय पुलिस का भी है ।

जिम्मेदारों का भ्रष्ट आचरण और उनका लालच कानपुर रोड परियोजना के अंतर्गत बनी इस कॉलोनी के समस्त आवासीय व्यवस्था को निगल गई है ।

KANPUR : क्षेत्रीय सम्मेलन से रेहड़ी पटरी दुकानदार वोटरों को जोड़ने में जुटी भाजपा |

Kanpur News- लोकसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मियां तेज होती जा रही है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी जमीनी अभियान चला कर रेहड़ी पटरी दुकानदारों को साधने की तैयारी में जुट गई है। इन दुकानदार वोटरों को साधने के लिए पार्टी बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी जिलों में सम्मेलन आयोजित करने जा रही है। यह बात शुक्रवार को कानपुर के क्षेत्रीय कार्यालय में हुई। बैठक में रेहड़ी पटरी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अजीत प्रताप सिंह को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया।

रेहड़ी पटरी दुकानदार वोटरों को जोड़ने के लिए बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया कि रेहड़ी पटरी प्रकोष्ठ कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी 254 मंडलों मे संयोजक और सह संयोजक बनाएगी। जो रेहड़ी पटरी दुकानदार साथियों से सम्पर्क करके उनसे संवाद करेगें और उनको सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वनिधि योजना की जानकारी देगें। साथ ही उनको ऋण उपलब्ध होने कि जानकारी देंगे, जिससे वह अपने व्यापार को और अधिक प्रभावी कर सकें।

बैठक में इस बात का भी लिया गया है कि 25 फरवरी से 5 मार्च के मध्य सभी 17 जिलों मे बड़े सम्मेलन आयोजित होगें। प्रकोष्ठ की क्षेत्रीय प्रभारी अनिता गुप्ता ने कहा कि 12 फरवरी तक सभी जिला संयोजक मंडल संयोजक बना कर उसकी सूची क्षेत्रीय कार्यालय पर उपलब्ध करा दें। भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र रेहड़ी पटरी प्रकोष्ठ की एक बैठक मुख्यालय पर आयोजित की गई। यह बैठक क्षेत्रीय संयोजक प्रेमनाथ विश्नोई की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन क्षेत्रीय सह संयोजक शिव शंकर सैनी ने किया। बैठक में भाजपा की क्षेत्रीय महामंत्री पूनम द्विवेदी,महेश मिश्र,राजेश सिंह सेंगर,महेन्द्र तिवारी,पिंकी श्रीवास्तव,शैलू तिवारी सहित सभी जिलों के संयोजक सह संयोजक उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *