Noida वेंडर तेजपाल रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन के ऑफिस में आए अपनी परेशानी बताई – वेंडर तेजपाल द्वारा बताया गया एक सर्किल सुपरवाइजर जेई की शाह पर पनप रहे माफिया सिंडीकेट जो लगवाते जा अवैध रेढ़िया, तेजपाल द्वारा यह भी बताया गया उन्हें जान से मार दिए जाने की धमकी भी दी जा रही है |
क्योंकि जो माफिया है वह कभी रेडी पटरी नहीं लगता था वह ठेकेदारी करता था ट्रांसपोर्ट लाइन में फॉर्म भर गया और उसकी दुकान दे दी गई अधिकारियों से उसकी शॉर्टकट पहले से थी पुलिस से भी उसकी साथ घाट है क्योंकि भाजपा में संघ परिवार से उसके ताल्लुक हैं तो पुलिस भी उसका कुछ नहीं कर पाती है |
जबकि पथ विक्रेता अधिनियम 2017 नियम वाली में साफ ले गए जिसका वेंडिंग लाइसेंस होगा वह स्वयं काम करेगा लेकिन वह तो माफिया सर्किल 9 सर्कल 8 में अपना कब्जा किए हुए करीबन 11 से 12 दुकानों पर कब्जा है और सुपरवाइजर से मियां बीवी वाला प्यार है अगर तेजपाल जी ने कहा अगर हमारी बात झूठ निकल जाए तो हमें फांसी चढ़ा दिया जाए प्राधिकरण के अधिकारियों के जो हम नाम बताएंगे जो कर्मचारी सुपरवाइजर के नाम बताएंगे उनके मोबाइल कॉल डिटेल चेक कर ली जाए अगर कोई सर्वे पर भी आता है तो उसे माफिया को सुपरवाइजर फोन कर देता है और वैभव नगर जो मैनेजर है वह फोन कर देते हैं कि हम फल टाइम आ रहे हैं सबको दुकान पर बुला लो जितने मालिक हैं कहीं भी हूं अगर वह कह देता है यहां पर कोई नहीं है तो अगले दिन के लिए रखा जाता है तो इतनी बड़ी पेट है इन माफियाओं की और सुपरवाइजर से तो धनिष्ठा मित्रता है क्योंकि पैसा चाहिए क्योंकि ₹20000 ₹15000 महीने पर दुकान है आधा पैसा सुपरवाइजर को जाता है आधा माफिया को और उसमें कुछ सा माफिया पुलिस वाले को भी पहुंचना है तेजपाल जी ने बताया अभी कुछ दिन पहले चौकी में वेंडर को बुलवाकर पिटाई करवाई थी उसे माफिया ने क्योंकि सामने चौकी है और पुलिस की देखरेख में क्यों पुलिस में भागीदारी हैऔर पुलिस उसका सहयोग दे रही जब 74 दुकान का वेंडिंग जोन बना तो 15 दुकान फालतू कैसे लगी है इसका जवाब प्राधिकरण देगा या पुलिस देगी क्योंकि सुपरवाइजर कहता है पैसा हमको दो क्यों हटाने भी हम आते हैं और लगवाने भी हम आते हैं मामला इतना बड़ा है वर्क सर्कल नो का कि आप समझ नहीं सकते हैं जो माफिया रहेगा वही अधिकारी करते हैं क्योंकि अधिकारियों को पैसा चाहिए खाना चाहिए वह माफिया उसकी सभी ज़रूरतें पूरी करता है और माफिया ताकतवर हो चाहे कैसा भी हो तेजपाल जी ने कहा है हम आखरी दम तक लड़ेंगे और माफिया धमकी भी देता है की जो करना हो कर लो तुम जितनी एप्लीकेशन दोगे वह सब हमारे पास आ जाती है आप हमारा कुछ नहीं बिगड़ सकते हो क्योंकि पैसे के आगे भगवान झुकता है नोएडा में 60 परसेंट दुकान ऐसे ही चल रही है पैसा दो कारोबार करो अगर पैसा नहीं दिया और प्राधिकरण और माफिया के खिलाफ अगर आवाज उठाई तो आपका कारोबार बंद हो जाएगा आपको नोएडा छोड़ना पड़ेगा 1 साल बाद जब इसकी नहीं सुनी गई तब हमारे कार्यालय में आया अपनी बात बताई तो हमने कहा भाई लिखित में दिया है उसने पेपर दिए और कहां मैं वीडियो पर भी बयान दे सकता हूं लेकिन हम बहुत परेशान हो गए हैं और यह माफिया कुछ भी कर सकते हैं क्योंकि गरीब के लिए जनता बोलती नहीं है जनता से तमाशा देखते हैंऔर गरीब को हक ऐसे नहीं मिलता है और मैंने उनको वचन दिया है कि मैं आपकी बात सरकार तक पहुंचाएंगे आप कहां-कहां आपको मिलेगा |