RPSU NEWS – चलिए आपको आज हम असलियत बताते हैं रेहड़ी पटरी संचालक परिवार की असल में गांव से पशुओं से टाउन एरिया से छोटे जिलों से लोग बड़े शहरों, महानगरों में फुटपाथ पर कारोबार करने आते है, और यह आज से नहीं जब से देश में राजा महाराजाओं के शासन, मुगल शासन व अंग्रेजों के शासन से चलता आ रहा है |
RPSU NEWS – यह परंपरा थी पेट बाजार फुटपाथ पर गांव से लोग आकर अपना रोजगार करते थे वर्ष 2014 में कांग्रेस द्वारा पथ विक्रेता अधिनियम 2014 भारत सरकार पारित किया गया संसद से स्वीकृत होने के बाद राष्ट्रपति की मुहर लगी, उसके बाद कांग्रेस का कल्याण हो गया मतलब कांग्रेस की सत्ता चली गई, कांग्रेस ने इतना वक्त क्यों लगा दिया फुटपाथ पर काम करने वालों को हक देने में 47 साल लगा दिए, फिर उसके बाद 15 साल जमीन पर काम करने वाले 15 साल संगठन में काम करने वाले व्यक्ति ने 15 साल मुख्यमंत्री के पद पर रहने वाले 10 साल प्रधानमंत्री रहने वाले हमारे आदरणीय श्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी, ने इतिहास रचा और गरीबों को बहुत बहुत उम्मीद थी जब प्रधानमंत्री जी ने कोरोना काल में यह घोषणा की रेहड़ी पटरी परिवार हमारा परिवार है और स्वनिधि योजना में, ₹10000 की सहायता दी लोन के रूप में लेकिन क्या मालूम था की आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने जो गरीब पटरी दुकानदार को दिया उसी का दुरुपयोग होगा वह दिल्ली हो उत्तर प्रदेश हो उत्तराखंड हो राजस्थान हो हरियाणा हो सभी जगह अन्य दलों के नेता जो थे पहले फुटपाथ पर कब्जा करते थे वही नेता भाजपा के में शामिल हो गए अब फुटपाथ उनका हो गया आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने उत्तर प्रदेश में सरकार बनते ही 2017 नियमावली को लागू करवाया और योगी के नेतृत्व में पथ विक्रेता नियमावली 2017 गजट 02-02-2018 पारित हुआ लेकिन योगी के नौकर शाह कोई भी शासन देश और गवर्नमेंट का आर्डर नहीं मानते हैं क्योंकि जैसे नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ, इलाहाबाद, बनारस, आगरा, कानपुर, मथुरा, इन सभी जगह पर नेताओं ने फुटपाथ पर कब्जा कर लिया जबकि हमारे पथ विक्रेता अधिनियम 2014 में साफ उल्लेख है कि आपके पास कोई कारोबार ना हो लेकिन माननीय प्रधानमंत्री, माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नारायण, के सपनों को चकनाचूर किया जा रहा है बड़े-बड़े कोठियां में रहने वाले अरबों रुपए की संपत्ति के मालिक, रेस्टोरेंट चलाने वाले कंपनियों में काम करने वाले आईटी कंपनी में काम करने वाले कॉल सेंटर में काम करने वाले लोगों ने फुटपाथ पर कब्जा कर लिया और बताते चलें संसद के प्रतिनिधि ने तो पूरी मार्केट पर कब्जा कर रखा है लेकिन प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी मौन है क्योंकि बात संसद की आती है सांसद कहीं भी अतिक्रमण करें किसी को मारे उसका प्रतिनिधि किसी के साथ कुछ करें हमको तो लगता है माननीय मुख्यमंत्री जी का संरक्षण सिर्फ पैसे वालों को ही है और जो उनकी पार्टी में शामिल हो जाए उसके साथ कुछ नहीं होगा | क्योंकि उत्तर प्रदेश में जो टाउन वेंडिंग कमेटी बनी हुई है वह पूरी की पूरी भाजपामय बनी है स्वयं कोई रेहड़ी पटरी दुकानदार नहीं है परंतु टाउन वेंडिंग कमेटी में सदस्य है |
ऐसे लोग हैं जिनका टिन नंबर भी है, बड़े-बड़े शोरूम है बड़े-बड़े होटल हैं क्योंकि यह हमने तब कहा है जब हमारे पास साक्ष्य मौजूद है लेकिन। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के आल्हा अफसर सिर्फ माफियाओं को व्यवस्थित करने में लगे हैं पुलिस को पैसा दो अतिक्रमण करो, नगर निगम को पैसा दो अतिक्रमण करो, प्राधिकरण के अधिकारियों को पैसा दो अतिक्रमण करो लेकिन लाइसेंस मत लो यहां तक भी सुनने में आया है नोएडा, कानपुर, इलाहाबाद, बनारस के अधिकारी कहते हैं हटाने तो हम ही आएंगे लाइसेंस लेने की जरूरत क्या है आप हमें पैसा दें हम आपको रोजगार देंगे साथियों लगे रहिए अगला भाग बहुत जल्दी |
RPSU NEWS – रेहड़ी पटरी संचालक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश
प्रदेश अध्यक्ष श्याम किशोर गुप्ता की कलम से जो हकीकत है |