NOIDA वेंडिंग जोन बनाए जा रहे हैं परंतु वेंडर्स उनमें कार्यरत ही नहीं है खाली पड़े हैं वेंडिंग जोन वर्क सर्कल जेई, सुपरवाइजर, 4th क्लास कर्मचारी, पैसे लेकर अभी भी लगवा रहे रेहड़िया पुलिस भी पीछे नहीं चौकी, थाने, पुलिस बूथ, के पास अवैध रेडियो की कमी नहीं कौन जिम्मेदार,प्राधिकरण एक और कहती है वेंडिंग जोन बनाकर वेंडर्स को व्यवस्थित किया जा रहा है परंतु शहर के कई हिस्सों में बने वेंडिंग ज़ोन खाली ही पड़े हैं – RPSU NEWS
क्या कहते है वेंडर्स – कुछ आवंटित वेंडर्स ने बताया प्राधिकरण द्वारा ऐसी जगह वेंडिंग ज़ोन बनाए जो उनके पुराने कार्यस्थल से काफी दूर है व बनाए गए वेंडिंग ज़ोन एकांत में है जहां पथ विक्रेता अधिनियमन 2014 के मुकबीत 2.5 प्रतिशत आबादी भी नहीं है ऐसे में वेंडर को गलत कहना भी सही नहीं प्राधिकरण ऐसे स्थानों पर वेंडिंग ज़ोन बनाकर दे रहीं जहां उनका कारोबार व्यवसाय चल ही नहीं सकता, यह भी बताया ऐसा नहीं की सभी को जंगल जेसे स्थानों में आवंटन दिया जा रहा है कुछ वेंडिंग ज़ोन सेक्टर की मार्केटों के पास भी बनाए गए परंतु वे सिर्फ उनके लिए जो स्वयं व्यवसाय नहीं करते किराये पर दुकाने संचालित कराते है वेंडिंग ज़ोन में यदि 100 दुकाने आवंटित करी गई उन्मे 70 दुकाने किराये से संचालित हो रही है जो की ऐसे लोगों को आवंटित है जिनके अन्य अन्य कारोबार है कोई प्रॉपर्टी डिलर है तो कोई रेस्टोरेंट मालिक, कंपनियों में कार्य कर रहे लोग, प्राधिकरण के स्वयं के कर्मचारी, अधिकारियों के मिलने वाले, ऐसे में मजबूरन असली पटरी दुकानदार को अपनी रोजी कमाने के लिए वर्क सर्कल जेई, सुपरवाइजर, 4th क्लास कर्मचारीयों व स्थानिय पुलिस को पैसे देने पड़ते है | – RPSU NEWS
फर्जी महिलाओं को खड़ा कर के उधगहटन कर तस्वीरें खिचवा ली गई हकीकत में कोई वेंडर ही नहीं |
गौतम बुद्ध नगर के संसद, विधायक और सीईओ नोएडा प्राधिकरण द्वारा महिलाओं के सम्मान में उनके रोजगार के लिए पिंक वेंडिंग ज़ोन का उदघाटन करा गया,परंतु उदघाटन केवल तस्वीरे खिचवाने अपनी वाह वही लेने के लिए करा गया वास्तविकता में वेंडिंग ज़ोन में कोई वेंडर ही नहीं है धूल ही फाक रहा महिलाओं का पिंक वेंडिंग ज़ोन |
हमारे संसद महोदय जो की बिजनसमेन है, उनके द्वारा गरीबों के लिए जिन भी वेंडिंग जोनों का उदघाटन करा गया वे सभी वेंडिंग ज़ोन बदहाल धूल फांक रहे है ना ही वेंडिगन ओजनों में कोई मूल सुविधाये है नाहीं कोई कार्यरत वेंडर | वर्तमान हाल यह है की संसद, विधायक और नोएडा प्राधिकरण सीईओ चुप्पी संधे है वेंडिंग ज़ोन छोड़ सड़कों पर कार्यरत है वेंडर |
संसद द्वारा जो भी उदघाटन गरीब के रोजगार के लिए करे गए वो धूल ही फांक रहे है, जेसे बोटेनिक गार्डन के पास बना वेंडिंग ज़ोन जिसमें 300 वेंडर्स को स्थान आवंटित करा गया जिसका भी संसद महोदय द्वारा उदघाटन करा गया था वो भी धूल ही फांक रहा है, संसद ने जितने भी गरीबों के लिए कार्य करे वह सिर्फ दिखावा है असली मकसद दोस्तों को फायदा पहुचना है |
आखिर कहाँ गया सेक्टर 02 वर्क सर्कल 01 का वेंडिंग ज़ोन | विधायक ले गए या संसद |
मामला सेक्टर 02 का जहां भी महिलाओं के रोजगार के लिए पिंक वेंडिंग ज़ोन बनाया गया परंतु वेंडिंग ज़ोन ही हो गया गायब, आखिर कहाँ है वेंडिगन ज़ोन आसमान में पाताल में या हवा में गायब हो गया वेंडिंग ज़ोन |
प्रदेश महासचिव अपर्णा शर्मा – रेहड़ी पटरी संचालक वेलफएर एसोसिएशन द्वारा किया गया वेंडिंग ज़ोन का मौयना जहां कोई वेंडर ही नहीं मिला | कहाँ गए सब वेंडर्स प्राधिकरण द्वारा बनाए जा रहे वेंडिंग ज़ोन किसके लिए वेनर्स के लिए या पार्किंग के लिए | नोएडा प्राधिकरण जो वेंडर्स को व्यवस्थितः करे जाने के लिए उनसे 1800,2400,3000 रुपये मासिक मेंटेनेंस शुल्क के तौर पर ले रहे है जिसके मुकबीत करोड़ों रुपये वेंडर्स द्वारा प्राधिकरण में जमा कराए जा चुके है परंतु वेंडर्स अब अभी आयवस्थित |
वेंडिंग जोन केवल पटरी दुकानदारों को व्यवस्थित करे जाने के लिए नहीं बनाए जा रहे बल्कि शहर को एक नया रूप देने के लिए भी बनाए जा रहे हैं | उत्तर प्रदेश में नोएडा शहर आकर्षण का एक अहम हिस्सा है शहर में अतिक्रमण न हो व्यवस्थाएं सुचारू रूप से बनाए रखे जाने के लिए वेंडिंग जोन का निर्माण कर जा रहा है नोएडा प्राधिकरण द्वारा शहर में कई वेंडिंग में बनाए गए जिसमें अधिकतर धूल ही फांक रहे है | अधिकारियोंम, संसद, विधायक को केवल अपनी प्रशंसा चाहियें वेंडर की परेशानियों से उनका कोई मतलब नहीं वेंडर तो उनकी नजरों में कूड़ा है जिसकी कोई पुंछ नहीं | RPSU NEWS