RPSU NEWS

RPSU NEWS : मऊ:यातायात व्यवस्था को लेकर हटाये गए रेहड़ी पटरी दुकानदारों की समस्याओं एसडीएम सुनकर दिया निर्देश

घोसी नगर के मझवारामोड पर रेहड़ी पटरी दुकानदारों की समस्याओं को सुनते एसडीएम आनंद कन्नौजिया। RPSU NEWS :

रिपोर्ट :- मऊ

घोसी/मऊ:उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के निर्देश पर उपजिलाधिकारी घोसी आनंद कन्नौजिया एवं यातायात सुचारु रुप से बहाल करने को लेकर हटाये गये अतिक्रमण से विस्थापित ठेला ,रेहरी आदि फल एवं सब्जी विक्रेताओं की एक बैठक रविवार को घोसी नगर के मझवारा मोड़ स्थित प्राचीन शिव मंदिर नरोखर पोखरा के परिसर में सम्पन्न हुआ।जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय हुआ कि मधुबन मोड़, बस स्टेशन एवं मझवारा मोड़ पर 200 मीटर छोड़ कर अपनी दुकानें लगायेगें।घोसी नगर के मधुबन मोड़, बस स्टेशन एवं मझवारा मोड़ पर आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती थी।जिससे बचने के लिए एवं यातायात सुचारु रुप से संचालित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया था।जिससे विस्थापित होने वाले ठेला,रेहरी आदि के फल एवं सब्जी विक्रेताओं ने अपनी आजीविका को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को शनिवार को मांग पत्र सौंपकर समाधान करने की मांग किया था।जिसको गंभीरता से लेकर नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने उपजिलाधिकारी घोसी आनंद कन्नौजिया को निर्देशित किया था कि उचित समाधान कराये।जिसपर घोसी के ठेला ,रेहरी आदि के फल एवं सब्जी विक्रेताओं ने रविवार को अपनी दुकानें बंद करके प्राचीन शिव मंदिर नरोखर पोखरा पर पहुचे।जहाँ पर उपजिलाधिकारी आनंद कन्नौजिया एवं दुकानदारों के बीच बैठक सम्पन्न हुई ।जिसमें तय हुआ कि घोसी नगर के मझवारा मोड़, बस स्टेशन एवं मधुबन मोड़ आदि स्थानों पर 200मीटर छोड़ कर अपनी दुकानें लगायेगें।जिससे यातायात व्यवस्था सुचारु रुप से संचालित हो सकें तथा आम जनता को आने जाने में परेशानी न हो ।दुकानें बंद होने से घोसी नगर में सन्नाटा छाया रहा।इस अवसर पर एसडीएम आनंद कन्नौजिया, प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह के साथ पटरी रेहड़ी दुकानदार संजय सोनकर ,ओमप्रकाश साहनी, कुलदीप सोनकर,ओमप्रकाश सोनकर,रामसमुझ निषाद, डब्लू सोनकर ,अजित सोनकर आदि उपस्थित रहे।

RPSU
RPSU

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *